ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स ने गुरखा के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया। कंपनी के मुताबिक, यह पहले से बिल्कुल अलग है। इसे प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है साथ ही यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसी के साथ गुरखा का कस्टमाइज वर्जन भी पेश किया, जिसमें कई सारी एक्सेसरीज अलग से लगाई गई थीं। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का एलान नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि स्टैंडर्ड गुरखा अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
मर्सिडीज जी वैगन जैसे दिखता नई गुरखा का फ्रंट लुक
शो में कंपनी ने ऑरेंज के कलर की गुरखा को शोकेस किया। फ्रंट लुक की बात करें तो यह पुराने वर्जन से बिल्कुल नया है, जो देखने में मर्सिडीज की जी-वैगन जैसे दिखता है। इसमें राउंड शेप एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं जिसमें एलईडी डीआरएल लगे हैं। साथ ही इसमे फेंडर माउंटेड इंडीकेटर्स लगे हैं, जिसके अंदर भी गुरखा की ब्रांडिंग मिल जाती है। यह गुरखा को इसे नया और फ्रेश लुक देते हैं। नीचे ब्लैक बंपर है जिसमें फॉग लैंप लगे हैं।
इसमें साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके डोर्स पर काफी शार्प एज बने हैं। इसमें काफी बढ़िया ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है। साथ ही इसमें चढ़ने के लिए फूट रेस्ट मिल जाता है। वहीं टेललैंप्स को बॉडी में ही लगाया गया है जो पुराने वर्जन में बंपर में लगे थे। कुल मिलाकर कंपनी ने इसे नया लुक देने की कोशिश की है। कार में पीछे की तरप शॉर्ट लैडर, विंड शील्ड प्रोटेक्टर, रूफ कैरियर और पीछे की दो जंप सीट एक्सेसरीज के तौर पर दी गई है। ग्राहकों को इसे अलग से खरीदना होगा।
इसमें बीएस6 2.6 लीटर का इंजन है। यह 4x4 ड्राइव ऑप्शन में अवेलेबल है। यह 3 डोर मॉडल है, जिसमें पीछे के सीट्स पर बड़ा सा मिरर दिया गया है, जिसमें काफी अच्छा व्यू मिलता है। सबसे खास बात पीछे दिए गए मिरर को पैसेंजर खोल नहीं पाएंगे।
कंपनी ने कार के इंटीरियर का ब्लैक और चॉकलेट कलर में डिजाइन किया है, जो प्रीमियम फील देता है। इसके सीट्स में भी इसी कलर कॉम्बीनेशन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ओल्ड स्कूल डिजाइन स्टीयरिंग व्हील है, हालांकि इस पर कोई कंट्रोल्स नहीं मिलते।
कार के डैशबोर्ड पर जेवीसी का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसके ठीक नीचे एसी के कंट्रोल्स बटन दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लिवर के साथ 2 व्हील से 4 व्हील में जाने के लिए भी एक लिवर दिया गया है।